MP GK HINDI QUESTION 02|mppsc study zone
1.मध्यप्रदेश परीक्षा व्यावसायिक मंडल अधिनियम 2007 कब से प्रभावी है:-
(a) 1 सितंबर 2007
(b) 1 अक्टूबर 2007
(c) 1 नवंबर 2007
(d) 1 दिसंबर 2007
(b) 1 अक्टूबर 2007
(c) 1 नवंबर 2007
(d) 1 दिसंबर 2007
2.महमूद गजनी
ने ग्वालियर पर आक्रमण कब किया था:-
(a) 1009 ई.
(b) 1029 ई.
(c) 1039 ई.
(d) 1019 ई.
(a) 1009 ई.
(b) 1029 ई.
(c) 1039 ई.
(d) 1019 ई.
3.मध्य
प्रदेश का प्रथम ड्राइविंग स्कूल कहां बनना प्रस्तावित है:-
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
4.मध्य प्रदेश का प्रथम डेयरी स्टेट,परियट किस जिले में स्थित है:-
(a) जबलपुर
(b) होशंगाबाद
(c) शिवपुरी
(d) दतिया
(a) जबलपुर
(b) होशंगाबाद
(c) शिवपुरी
(d) दतिया
5.भारत की
एकमात्र चाय अकादमी मध्यप्रदेश में कहां स्थित है:-
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) भोपाल
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) भोपाल
6. मध्य प्रदेश
की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है ?
7. मालवा के पठार के अंतगर्त निम्न में से कौन शामिल नहीं है ?
- (A) भड़ौच का पठार
- (B) सीधवाड़ा का पठार
- (C) झालवाड़ उच्चभूमि
- (D) सागर पठार
8.मध्य प्रदेश
में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?
- (A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
- (B) नर्मदा घाटी
- (C) मालवा का पठार
- (D) इनमें से कोई नहीं
9.मध्य प्रदेश
के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है ?
- (A) जबलपुर
- (B) खंडवा
- (C) भोपाल
- (D) मुरैना
10.मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं ?
- (A) सागौन
- (B) आम
- (C) साल
- (D) शीशम
- (A) बघेलखंड
- (B) बुन्देलखंड
- (C) मालवा
- (D) निमाड़
- (A) मण्डला
- (B) खरगौन
- (C) बैतूल
- (D) खण्डला
13.कान्हा-किसली
किस वर्ष राष्ट्रिय उद्यान बना था ?
- (A) 1953
- (B) 1954
- (C) 1955
- (D) 1956
14. मध्य प्रदेश में किस जिले की जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों का सर्वाधिक
प्रतिशत है ?
15.निम्नलिखित
में से कौन-सा नगर चम्बल नदी किनारे बसा है ?
- (A) मऊ
- (B) रतलाम
- (C) भिण्ड
- (D) मुरैना
16.मध्य प्रदेश
में सर्वाधिक अफीम उत्पादित करने वाला जिला कौन-सा है ?
(A) उज्जैन
B) रायसेन
(C) मंदसौर
(D) खण्डवा
17.मध्य प्रदेश
का प्रथम पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर स्थित है ?
- (A) जबलपुर
- (B) इंदौर
- (C) ग्वालियर
- (D) भोपाल
18.मध्य प्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला
निम्नलखित में से कौन-सा क्षेत्र है ?
- (A) रीवा
- (B) जबलपुर
- (C) छिंदवाड़ा
- (D) पन्ना
19.मध्य प्रदेश
में हीरा सर्वाधिक कहाँ उत्खनित किया जाता है ?
20.मध्य प्रदेश
की उर्मिला परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सहयोग से बनी है ?
- (A) उड़ीसा
- (B) महाराष्ट्र
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) बिहार
21.मध्य प्रदेश
के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है ?
- (A) मंडीद्वीप
- (B) पीलू खेड़ी
- (C) पीथमपुर
- (D) मक्सी
22 .मध्य प्रदेश
के प्रसिद्ध जलप्रपातों में निम्नलिखित निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
- (A) चंचाई
- (B) टौंस जलप्रताप
- (C) बोग्रा
- (D) धुंआधार
23.करमा नृत्य
किस जाती से संबंधित है ?
- (A) भील
- (B) कोल
- (C) मारिया
- (D) गोंड
24.भगोरिया
नृत्य किस जिले के आदिवासियों का है ?
- (A) झाबुआ
- (B) बालाघाट
- (C) मण्डला
- (D) खण्डवा
25.मध्य प्रदेश
के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?
- (A) विशाल संग्रहालय
- (B) विशाल सभागृह
- (C) विशाल भवन
- (D) इनमें से कोई नहीं
26.मध्य प्रदेश
फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी ?
- (A) 1972
- (B) 1980
- (C) 1981
- (D) 1986
27.मध्य प्रदेश
में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है ?
- (A) नर्मदा महानदी
- (B) इंद्रावती नदी
- (C) बेतवा नदी
- (D) इनमें से कोई नहीं
28.आदिम जनजाति
कोरकू मध्य प्रदेश के किस भाग में मुख्यतः पाई जाती है ?
- (A) दक्षिण
- (B) उत्तर-पूर्वी
- (C) पूर्वी
- (D) उत्तर-पश्चिमी
29.मध्य प्रदेश
का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
30.मध्य प्रदेश
में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
- (A) 4 अगस्त, 1970
- (B) 17 फरवरी, 1980
- (C) 6 अक्टूबर, 1983
- (D) 30 अप्रैल, 1977
MP GK HINDI QUESTION 02|mppsc study zone
Reviewed by MPPSC STUDY GROUP
on
May 26, 2019
Rating:
mppsc coaching in indore
ReplyDelete