MP GK HINDI QUESTION 02|mppsc study zone









1.मध्यप्रदेश परीक्षा व्यावसायिक मंडल अधिनियम 2007 कब से प्रभावी है:-
(a) 1 सितंबर 2007
(b) 1
अक्टूबर 2007
(c) 1
नवंबर 2007
(d) 1
दिसंबर 2007

2.महमूद गजनी ने ग्वालियर पर आक्रमण कब किया था:-
(a) 1009 .
(b) 1029
.
(c) 1039
.
(d) 1019 .

3.मध्य प्रदेश का प्रथम ड्राइविंग स्कूल कहां बनना प्रस्तावित है:-
(a) भोपाल

(b) इंदौर
(c)
जबलपुर
(d)
ग्वालियर

4.मध्य प्रदेश का प्रथम डेयरी स्टेट,परियट किस जिले में स्थित है:-
(a) जबलपुर
(b)
होशंगाबाद
(c)
शिवपुरी
(d)
दतिया

5.भारत की एकमात्र चाय अकादमी मध्यप्रदेश में कहां स्थित है:-
(a) जबलपुर

(b)
इंदौर
(c) ग्वालियर
(d)
भोपाल

6. मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है ?

  • (A) कंवर
  • (B) कोरकू
  • (C) बेगा
  • (D) हलवा

7. मालवा के पठार के अंतगर्त निम्न में से कौन शामिल नहीं है ?

  • (A) भड़ौच का पठार
  • (B) सीधवाड़ा का पठार
  • (C) झालवाड़ उच्चभूमि
  • (D) सागर पठार

8.मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?

  • (A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (B) नर्मदा घाटी
  • (C) मालवा का पठार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9.मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) खंडवा
  • (C) भोपाल
  • (D) मुरैना

10.मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं ?

  • (A) सागौन
  • (B) आम
  • (C) साल
  • (D) शीशम

11.मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का नाट्य काठी है ?

  • (A) बघेलखंड
  • (B) बुन्देलखंड
  • (C) मालवा
  • (D) निमाड़

12.मध्य प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौन सा है ?

  • (A) मण्डला
  • (B) खरगौन
  • (C) बैतूल
  • (D) खण्डला

13.कान्हा-किसली किस वर्ष राष्ट्रिय उद्यान बना था ?

  • (A) 1953
  • (B) 1954
  • (C) 1955
  • (D) 1956

14. मध्य प्रदेश में किस जिले की जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों का सर्वाधिक प्रतिशत है ?

  • (A) मण्डला
  • (B) भिण्ड
  • (C) झाबुआ
  • (D) छिंदवाड़ा

15.निम्नलिखित में से कौन-सा नगर चम्बल नदी किनारे बसा है ?

  • (A) मऊ
  • (B) रतलाम
  • (C) भिण्ड
  • (D) मुरैना

16.मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अफीम उत्पादित करने वाला जिला कौन-सा है ?

       (A) उज्जैन

       B) रायसेन

       (C) मंदसौर

      (D) खण्डवा

17.मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) इंदौर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) भोपाल



18.मध्य प्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलखित में से कौन-सा क्षेत्र है ?

  • (A) रीवा
  • (B) जबलपुर
  • (C) छिंदवाड़ा
  • (D) पन्ना

19.मध्य प्रदेश में हीरा सर्वाधिक कहाँ उत्खनित किया जाता है ?

  • (A) मझगांव
  • (B) सलीमाबाद
  • (C) उमरिया
  • (D) बैतूल

20.मध्य प्रदेश की उर्मिला परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सहयोग से बनी है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) बिहार

21.मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है ?

  • (A) मंडीद्वीप
  • (B) पीलू खेड़ी
  • (C) पीथमपुर
  • (D) मक्सी

22 .मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जलप्रपातों में निम्नलिखित निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?

  • (A) चंचाई
  • (B) टौंस जलप्रताप
  • (C) बोग्रा
  • (D) धुंआधार

23.करमा नृत्य किस जाती से संबंधित है ?

  • (A) भील
  • (B) कोल
  • (C) मारिया
  • (D) गोंड

24.भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का है ?

  • (A) झाबुआ
  • (B) बालाघाट
  • (C) मण्डला
  • (D) खण्डवा

25.मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?

  • (A) विशाल संग्रहालय
  • (B) विशाल सभागृह
  • (C) विशाल भवन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

26.मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) 1972
  • (B) 1980
  • (C) 1981
  • (D) 1986

27.मध्य प्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है ?

  • (A) नर्मदा महानदी
  • (B) इंद्रावती नदी
  • (C) बेतवा नदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

28.आदिम जनजाति कोरकू मध्य प्रदेश के किस भाग में मुख्यतः पाई जाती है ?

  • (A) दक्षिण
  • (B) उत्तर-पूर्वी
  • (C) पूर्वी
  • (D) उत्तर-पश्चिमी

29.मध्य प्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

30.मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?

  • (A) 4 अगस्त, 1970
  • (B) 17 फरवरी, 1980
  • (C) 6 अक्टूबर, 1983
  • (D) 30 अप्रैल, 1977
MP GK HINDI QUESTION 02|mppsc study zone MP GK HINDI QUESTION 02|mppsc study zone Reviewed by MPPSC STUDY GROUP on May 26, 2019 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.